'रेवेरी : महादेवी की दृष्टि को रंगों में श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बांदा में आयोजित “रेवेरी: महादेवी की दृष्टि को रंगों में श्रद्धांजलि” नामक भव्य कला एवं संस्कृति समारोह...

Dec 24, 2025 - 18:39
Dec 24, 2025 - 18:42
 0  5
'रेवेरी : महादेवी की दृष्टि को रंगों में श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बांदा में आयोजित “रेवेरी: महादेवी की दृष्टि को रंगों में श्रद्धांजलि” नामक भव्य कला एवं संस्कृति समारोह का उद्घाटन बांदा–चित्रकूट लोकसभा सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत का अनुपम संगम देखने को मिला।

इस विशेष आयोजन में देश के प्रसिद्ध कलाकारों प्रियंका सिन्हा, अखिलेश, प्रयाग शुक्ल, वज़्दा खान, कपिल कपूर, विवेक टेंबे एवं जयशंकर मिश्रा की अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य महादेवी कुशवाहा जी की कलात्मक दृष्टि को रंगों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा। कला प्रेमियों और विद्यार्थियों ने इस रचनात्मक दुनिया का अनुभव लेकर आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक बबेरु विशम्भर यादव, पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, श्रीमती राजाबाई कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, विद्यालय के प्रिंसिपल राजेन्द्र कुशवाहा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। सभी अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरा वातावरण रचनात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर नजर आया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0