सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जन शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
जनपद बांदा में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न तहसीलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं...

बांदा। जनपद बांदा में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न तहसीलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
तहसील सदर में जिलाधिकारी जे. रिभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से जन सुनवाई की। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है।
What's Your Reaction?






