इंस्पायर अवॉर्ड विज्ञान प्रदर्शनी में हरदौली के आयुष कुमार का जलवा, टॉप 10 में बनाई जगह
बांदा जिले के हरदौली स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र आयुष कुमार (कक्षा 11) ने इंस्पायर अवॉर्ड विज्ञान...

बांदा। बांदा जिले के हरदौली स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र आयुष कुमार (कक्षा 11) ने इंस्पायर अवॉर्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आयुष को जनपद स्तर पर शीर्ष 10 प्रतिभागियों में स्थान मिला है, और अब वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े : बांदा में केन और यमुना नदियों का जलस्तर : ताजा अपडेट
इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवाचार संस्थान द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यालयी छात्रों में नवाचार, वैज्ञानिक सोच एवं अनुसंधान की भावना को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को उनके नवीन विचारों व मॉडलों के लिए सम्मानित किया जाता है।
आयुष कुमार की सफलता इस बात का प्रमाण है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षा का स्तर निरंतर ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। ये संस्थान न केवल सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, पोषण व सर्वांगीण विकास उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उनकी वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़े : AI से लैस होगा यूपी का सड़क सुरक्षा मॉडल, योगी सरकार की पहल को भारत सरकार की मंजूरी
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और समाज कल्याण विभाग ने आयुष की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
What's Your Reaction?






