बाँदा : प्रेम प्रसंग में फांसी या साजिश? किशोरी का शव दुकान में फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप
गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 17 वर्षीय इंटर की छात्रा...

परिजनों ने प्रेमी और परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस कर रही जांच
बांदा (गिरवां)। गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 17 वर्षीय इंटर की छात्रा का शव एक युवक की किराना दुकान में फंदे से लटका मिला। मृतका का युवक से दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि मृतका के बाबा ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है।
यह भी पढ़े : बाँदा : आरोप : जसपुरा में फर्जी आय प्रमाणपत्र बनाकर अपात्र को मिली नौकरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी का पड़ोस में रहने वाले सजातीय युवक से प्रेम संबंध था। मंगलवार रात परिजनों के सोने के बाद वह युवक के घर स्थित दुकान पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों में शादी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद किशोरी ने कथित रूप से गमछे व रस्सी से फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी बुधवार सुबह करीब चार बजे किशोरी के बाबा को एक रिश्तेदार के माध्यम से मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि उनकी पौत्री दुकान के अंदर फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। उन्होंने सीधे तौर पर युवक, उसके पिता और अन्य दो परिजन सहित चार लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
धमकी और रंजिश के आरोप भी लगाए गए
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतका के बाबा ने आरोप लगाया कि मंगलवार को युवक की मां उनके घर आई थी और जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व नाले को लेकर हुए विवाद में भी युवक पक्ष के लोगों ने उनके परिवार से गाली-गलौज और मारपीट की थी। बाबा के अनुसार मृतका तीन बहनों और दो भाइयों में तीसरे नंबर पर थी। उसका पिता कोटा, राजस्थान में मजदूरी करता है।
यह भी पढ़े : बाँदा : स्कूली बसों पर परिवहन विभाग का शिकंजा, एक बस निरूद्ध, तीन का चालान
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
गिरवां थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि मृतका और युवक के बीच दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी दोनों परिवारों को थी। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, बनी स्लाइड
किशोरी के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने किया। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। पैनल में डॉ. सौरभ गुप्ता और डॉ. संदीप कुमार शामिल रहे। शव से स्लाइड बनाई गई है ताकि दुष्कर्म की पुष्टि की जा सके।
यह भी पढ़े : बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को भेंट किए दो डेड बॉडी फ्रीजर
What's Your Reaction?






