गणेश भवन में 27 अगस्त से गणेश महोत्सव का शुभारंभ, 6 सितंबर को हाेगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नूतन बाल समाज अलीगंज का 103वां श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम 27 अगस्त से प्रारम्भ होगा...

बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नूतन बाल समाज अलीगंज का 103वां श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम 27 अगस्त से प्रारम्भ होगा। इस दाैरान पूरे 11 दिनाें तक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीl साथ ही अंतिम दिन 6 सितम्बर को विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा l
यह जानकारी नूतन बाल समाज के संरक्षक अशोक त्रिपाठी जीतू ने मंगलवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 अगस्त को गणेश भवन में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के साथ महाेत्सव का शुभारंभ होगा। इस दाैरान अलग-अलग दिनाें में विभिन्न कार्यक्रमाें का आयाेजन किए जाएंगे।
इससे पूर्व साेमवार काे गणेश महोत्सव की तैयारियाें काे लेकर गणेश भवन में आयोजित कार्यक्रम में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मंदिर परिसर पहुंचे। उन्हाेंने यहां योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक, बालिकाओं को वेश किट वितरित किए l इस अवसर पर बच्चों ने मलखंभ का प्रदर्शन किया l
कार्यक्रम में अशोक त्रिपाठी जीतू, अशोक अवस्थी, ज्योत्सना पुरवार, सुशील तिवारी, निखिल सक्सेना, रजत सेठ, स्वर्ण सिंह सोनू आदि मौजूद रहेl तत्पश्चात नूतन बाल समाज की आयोजित बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सुशील तिवारी सभापति व निखिल सक्सेना मंत्री मनोनीत किए गए l इसके अलावा संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष व सत्यनारायण श्रीवास सह कोषाध्यक्ष, गौरव अग्रवाल आडीटर, उत्तम सक्सेना मीडिया प्रभारी, सत्यदेव त्रिपाठी प्रबंधक व मयंक सर्राफ/यश शिवहरे उप प्रबंधक बनाये गए l
इसी प्रकार संरक्षक मण्डल में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी जीतू, दिनेश कुमार दीक्षित, दत्तू पंत गुर्जर, अशोक कुमार अवस्थी, ज्योत्सना पुरवार, डा. शरद चतुर्वेदी, अवधेश नारायण द्विवेदी शामिल किए गए हैं l
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






