नवरात्र पर माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुँचे डीएम-एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नवरात्र पर्व के अवसर पर जनपद के दुर्गा मंदिरों और शक्ति स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है...

Sep 24, 2025 - 16:21
Sep 24, 2025 - 16:24
 0  27
नवरात्र पर माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुँचे डीएम-एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बांदा। नवरात्र पर्व के अवसर पर जनपद के दुर्गा मंदिरों और शक्ति स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात की विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। बुधवार को जिलाधिकारी जे. रिभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने थाना गिरवां क्षेत्र अंतर्गत खत्री पहाड़ स्थित माँ विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : जालौन : बैंक पहुंचते ही कर्मचारी सहमे – जब नजर पड़ी छत के पंखे पर…

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ एक महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर आने-जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है तथा वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थलों पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल और आसपास के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उनकी सतत मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े : राजा देवी पीजी कॉलेज बाँदा को मिला स्वायत्तशासी महाविद्यालय का दर्जा

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक, क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक गिरवां सुरेश कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0