सरकारी विद्यालयों के विलय के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, ज्ञापन सौंपे जाने की घोषणा

प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय के विरोध में...

Jul 2, 2025 - 14:29
Jul 2, 2025 - 14:37
 0  25
सरकारी विद्यालयों के विलय के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, ज्ञापन सौंपे जाने की घोषणा

बांदा। प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय के विरोध में, कांग्रेस पार्टी ने इसे छात्रों, युवाओं व बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात करार दिया है।

जालौन : रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित

इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बाँदा द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे, अवस्थी धर्मशाला, स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र होकर, जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

झाँसी : दाे जुलाई रात 11 बजे से 24 घंटे तक बंद रहेगा ओरछा स्टेशन अंडर पास

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार, इस विरोध कार्यक्रम में सभी सम्मानित कांग्रेसजन, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण, पूर्व सांसद-विधायक, एआईसीसी व यूपीसीसी सदस्य, सभी फ्रंटल संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वार्ड, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की गई है।

समय: दोपहर 12:00 बजे
स्थान: जिला/शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, अवस्थी धर्मशाला, स्टेशन रोड, बाँदा (उ.प्र.)

सभी संबंधित कांग्रेसजन समय पर पहुंचकर विरोध कार्यक्रम को सफल बनाएं।

सद्भावनाओं सहित,
राजेश दीक्षित
जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, बाँदा (उ.प्र.)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0