बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने की केन जल महाआरती की सराहना, जनसहभागिता बढ़ाने का दिया संदेश

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा जनपद के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने...

Jan 19, 2026 - 11:35
Jan 19, 2026 - 11:37
 0  36
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने की केन जल महाआरती की सराहना, जनसहभागिता बढ़ाने का दिया संदेश

केन नदी संरक्षण को बताया सराहनीय प्रयास, घाट निर्माण और सहभागिता पर दिया जोर

बांदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा जनपद के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली केन जल महाआरती की सराहना बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए।

गौरतलब है कि केन जल महाआरती कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने समिति के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि केन नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए यह एक सकारात्मक पहल है, जो समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से भी अपील की कि केन नदी आरती कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा केन घाट पर सुंदर और व्यवस्थित घाट का निर्माण कराया जाए, जिससे श्रद्धालुजन वहां पहुंचकर नियमित रूप से आरती कर सकें और स्नान आदि की सुविधाएं भी बेहतर रूप से उपलब्ध हो सकें।

इस संबंध में समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि संगठन द्वारा केन नदी के संरक्षण, स्वच्छता और जनजागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा समिति के प्रयासों की सराहना किया जाना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि भविष्य में भी समिति केन नदी को स्वच्छ और संरक्षित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी तथा आमजनमानस से इस पवित्र अभियान से जुड़ने का आवाहन किया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0