ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में बाँदा की कला का जलवा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में बांदा के शिल्पकार एक बार फिर अपनी...

शजर पत्थर से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति ने खींचा सबका ध्यान
बांदा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में बांदा के शिल्पकार एक बार फिर अपनी कला की छाप छोड़ रहे हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत भाग ले रहे शहर के शिल्पी द्वारिका प्रसाद सोनी की शजर पत्थर से बनी उत्कृष्ट कलाकृतियां इस प्रदर्शनी का केंद्रबिंदु बनी हुई हैं।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन
सोनी द्वारा तैयार किए गए राम मंदिर की अनूठी प्रतिकृति ने सभी का ध्यान खींचा। ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कलाकृति को करीब से देखा और कलाकार की मेहनत की सराहना की। उनके स्टॉल को आयोजन में विशेष गैलरी में स्थान दिया गया है। इसके अलावा शजर पत्थर से निर्मित इंडिया गेट, ताजमहल, टेबल लैंप और ज्वैलरी जैसी कई आकर्षक कृतियां भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हैं। यह मंच शिल्पकारों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और व्यापारिक अवसर बढ़ाने का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़े : हाथों के हुनर से लकड़ी को सजाकर बनाया अयोध्या का राम मंदिर
शिल्पी द्वारिका प्रसाद सोनी ने उक्त जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि आज से शुरू हुआ यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में चलेगा। इसमें देश-विदेश के उद्यमी और शिल्पी अपने उत्पादों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य है स्थानीय शिल्पकला और नवाचार को विश्व बाजार में पहचान दिलाना है। बांदा के कलाकार और उद्यमी इस अवसर से बेहद उत्साहित हैं और मानते हैं कि यह मंच उनके हुनर को वैश्विक आयाम देने का काम करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






