एक और किसान सर्दी की भेंट चढ़ा, खेत की झोपड़ी में अकड़ा मिला
शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा था। आए दिन कोई न कोई काल के गाल में समा जाता है...
बांदा। शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा था। आए दिन कोई न कोई काल के गाल में समा जाता है। खेत की रखवाली कर रहे किसान को सर्दी ने जकड़ लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कालिजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर निवासी 55 वर्षीय गज्जू पुत्र रामसजीवन किसानी करता था। अन्ना मवेशियो से फसल बचाने के लिए वह खेत की रखवाली करने गया था। रविवार की रात उसकी पत्नी रेखा खेत खाना देने पहुंची देखा तो गज्जू घास पूस की झोपड़ी में अकड़ा पड़ा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र रतन ने बताया कि उसका पिता किसानी करता था। उसके पास दो बीधा जमीन है। खेत मेंं अरहर की फसल लगी है। अन्ना मवेशियों से फसल को बचाने के लिए उसका पिता खेत में बनी झोपड़ी में रह कर फसल की रखवाली करता था। सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई। वही तिंदवारी कस्बा निवासी 24वर्षीय बालेद्र पुत्र श्रवण कुमार खेत से घर जा रहा था। तभी सर्दी लग जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी 52वर्षीय छोटे पुत्र पुसुआ सोमवार की सुबह खेत से घर लौट रहा था। तभी सर्दी लग जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
