नाग पंचमी पर धूमधाम से हुआ कुश्ती एवं दीवारी लोक कला का आयोजन
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्ध पीठ श्री जमुना दास महावीरन सरकार प्रांगण में स्थित महावीर...
बाँदा। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्ध पीठ श्री जमुना दास महावीरन सरकार प्रांगण में स्थित महावीर अखाड़ा में नाग देवता एवं अखाड़ा का विधिवत पूजन करते हुए कुश्ती और दीवारी लोक कला का आयोजन हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय दीवारी लोक कलाकार रमेश पाल ने किया।
यह भी पढ़े : हादसे के बाद स्कूली बच्चों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम-एसपी
यह भी पढ़े : मप्र के पूर्वी हिस्से में 11 से 15 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं, भोपाल-इंदौर, ग्वालियर में गिरेगा पानी
इस खास मौके पर बांदा से पधारे महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत शिव कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए दिनकर जी की प्रसिद्ध पंक्तियाँ सुनाई:
"खम ठोंक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पाँव उखड़..."
इन पंक्तियों ने खिलाड़ियों में जोश और उत्साह भर दिया।
यह भी पढ़े : बुंदेलों के शौर्य और वीरता का गवाह ऐतिहासिक कीरत सागर बदहाली का शिकार, घाटों पर गंदगी का अंबार
इस आयोजन में मुख्य पुजारी कंधीलाल दुबे जी महराज, वरिष्ठ पहलवान राकेश सिंह , लाला पहलवान, रामकिशुन पहलवान, बाबू पहलवान, और अन्य कई प्रतिष्ठित पहलवान शामिल हुए। उन्होंने अपने दाँव पेच दिखाकर शौर्य और कौशल का प्रदर्शन किया।
बुंदेली दीवारी लोक नृत्य शोध संस्थान के निदेशक एवं संयोजक रमेश पाल ने सभी अतिथियों और पहलवानों का हृदय से स्वागत किया।