हादसे के बाद स्कूली बच्चों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम-एसपी

कदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही क्रूज़र गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी...

हादसे के बाद स्कूली बच्चों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम-एसपी

जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही क्रूज़र गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। इन घायल बच्चों में से सात को इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिनका हालचाल लेने के लिए डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बच्चों से उनका हाल जाना। साथ ही अधिकारियाें ने उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़े : मप्र के पूर्वी हिस्से में 11 से 15 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं, भोपाल-इंदौर, ग्वालियर में गिरेगा पानी

बता दें कि, कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास शुक्रवार की सुबह एक स्कूली गाड़ी हादसे का शिकार हो गईं थीं। इस हादसे में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए थे। घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिसमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उन्हीं घायल बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी दुर्गेश कुमार राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उन्हाेंने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। उन्हाेंने बताया कि इस हादसे में अब बच्चे खतरे से बाहर हैं और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बुंदेलों के शौर्य और वीरता का गवाह ऐतिहासिक कीरत सागर बदहाली का शिकार, घाटों पर गंदगी का अंबार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0