52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य समापन, खेल भावना बनी सबसे बड़ी विजेता
जनपद बांदा में आयोजित 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) का समापन अत्यंत रोमांचक और यादगार...
फाइनल मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर ने जीती स्टेट चैंपियनशिप लीग
मेरठ रही उपविजेता, गाजियाबाद व यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से किया दमदार प्रदर्शन
बांदा। जनपद बांदा में आयोजित 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) का समापन अत्यंत रोमांचक और यादगार क्षणों के साथ संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित आयोजन ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया और बांदा को राज्य स्तरीय कबड्डी मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई।
चैंपियनशिप के सभी मुकाबले भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बांदा के खेल मैदान में आयोजित किए गए। हर मैच के दौरान रेड, सुपर टैकल और अंतिम क्षणों तक चले संघर्ष ने दर्शकों को रोमांचित किए रखा। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह खिलाड़ियों के हौसले को लगातार बढ़ाता रहा।
स्टेट चैंपियनशिप लीग के फाइनल मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मेरठ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रनर-अप (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया। वहीं गाजियाबाद ने तीसरा तथा यूपी पुलिस ने चौथा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बांदा शिवराज ने विशिष्ट अतिथि (Guest of Honor) के रूप में सहभागिता की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके खेल कौशल और अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर शहर के कई प्रख्यात एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने फाइनल मुकाबला देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मैच गौतमबुद्ध नगर बनाम यूपी पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमें गौतमबुद्ध नगर ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल गाजियाबाद बनाम मेरठ के बीच हुआ, जिसमें मेरठ ने कड़े संघर्ष के बाद फाइनल में जगह बनाई।
जिला कबड्डी संघ, बांदा के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, सचिव कमल यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा कि इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सम्मान सर्वोपरि रहा। उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप बांदा के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और जिले में कबड्डी के भविष्य को नई दिशा देगी।
समापन अवसर पर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डीन जे.पी. पावर, भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा, श्रीमती चंद्रलेखा कुशवाहा, राजकुमार राज, चंद्रमौली भारद्वाज, नितिन द्विवेदी, अमित सेठ ‘भोलू’, विकल्प शर्मा, संजय गुप्ता, कुकू माली, संजय काकोनिया, राजेंद्र अवस्थी, महेश साहिल, रेहान अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन दिवस पर यह स्पष्ट रूप से महसूस किया गया कि जीत-हार से ऊपर खेल भावना रही, और यही इस राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप की सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
