स्पीड गन से ऑटो चालान शुरू, बांदा को मिले दो इंटरसेप्टर वाहन
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ओवरस्पीड वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए परिवहन मुख्यालय द्वारा जनपद बांदा को...
सड़क सुरक्षा माह में प्रशासन सक्रिय, नियम उल्लंघन पर नहीं मिलेगी राहत
बांदा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ओवरस्पीड वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए परिवहन मुख्यालय द्वारा जनपद बांदा को दो इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों में लगी अत्याधुनिक स्पीड गन के माध्यम से निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से चल रहे वाहनों का स्वतः चालान किया जा रहा है।
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 3033/तीस-3-2025 दिनांक 31.12.2025 के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्याम लाल एवं यात्री/मालकर अधिकारी वीरेन्द्रनाथ राजभर द्वारा इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 65 वाहनों की जांच की गई, जिसमें ओवरस्पीडिंग करते पाए जाने पर 10 वाहनों का चालान किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ओवरस्पीड से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 66 बिना हेलमेट, 9 बिना सीटबेल्ट, 17 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 9 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने तथा अन्य अभियोगों में 27 वाहनों के चालान किए गए।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन न केवल चालान से बचाता है, बल्कि जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
