झांसी में डीएपी की 2600 मीट्रिक टन की भेजी गई अतिरिक्त रैक
योगी सरकार किसानों के लिए यूरिया, डीएपी समेत अन्य आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता पर खास जोर दे रही है...

झांसी में अब तक भेजा जा चुका 14561 मीट्रिक टन डीएपी व 23605 मीट्रिक टन यूरिया
झांसी। योगी सरकार किसानों के लिए यूरिया, डीएपी समेत अन्य आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता पर खास जोर दे रही है। झांसी में पहले से उपलब्ध कराए गए उर्वरकों के अतिरिक्त शुक्रवार को डीएपी की 2600 मीट्रिक टन की नई खेप भेजी गई है। इससे पहले गुरुवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया की अतिरिक्त खेप भेजी गई थी। जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और जमाखोरी की आशंकाओं पर जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़े : झाँसी : फर्जी आयुष्मान का लाभ उठाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सांसद
खरीफ फसल के लिए झांसी जनपद में पूर्व में 21005 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया था और बाद में 2600 मीट्रिक टन की खेप भेजी गई। इस तरह अब तक जनपद में कुल 23605 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा जिले को 11961 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार को 2600 मीट्रिक टन डीएपी का अतिरिक्त रैक झांसी के लिए रवाना किया गया। इस तरह जनपद को अब तक 14561 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके अलावा अन्य उर्वरकों की भी जनपद में पर्याप्त उपलब्धता है।
यह भी पढ़े : पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि खतौनी, आधार और पीओएस के बिना खाद नहीं दिया जा रहा है। एक अप्रैल से अब तक जिन लोगों ने एक मीट्रिक टन से अधिक खाद की खरीद की है, उनकी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने कालाबाजारी से मकसद से तो खरीद नहीं की है। जनपद के सभी बिक्री केंद्रों पर उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






