त्योहारों के कारण बांदा से गुजरने वाली चार ट्रेनों में एसी व स्लीपर कोच बढ़ेंगे

रेलवे ने दशहरा, दीपावली त्योहारों पर यात्रियों की संख्या बढने से..

Sep 29, 2022 - 02:51
Sep 29, 2022 - 03:12
 0  4
त्योहारों के कारण बांदा से गुजरने वाली चार ट्रेनों में एसी व स्लीपर कोच बढ़ेंगे
फाइल फोटो

रेलवे ने दशहरा, दीपावली त्योहारों पर यात्रियों की संख्या बढने से उन्हे सुविधा के लिए दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में एसी व स्लीपर बोगी बढ़ाने का निर्णय लिया है। त्योहारों में ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग सौ के ऊपर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दिया वीडियो संदेश


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी झांसी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दो से 30 अक्तूबर तक दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, तीन से 31अक्तूबर तक कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर बोगी लगेंगी। वहीं 29 सितंबर से पहली जनवरी 2023 तक कानपुर- चित्रकूट इंटरसिटी (प्रतिदिन) व 29 सितंबर से तीन जनवरी तक चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बोगी (थर्ड एसी) लगाई जाएगी।


बांदा के स्टेशन अधीक्षक मनोज शिवहरे ने बताया कि दशहरा, दीपावली त्योहारों के कारण दिल्ली, सूरत, मुंबई की सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक फुल चल रहे हैं। जिससे रेलवे ने चार ट्रेनों में एसी व स्लीपर बोगी बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखंड के योगी सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवायेंगे

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में शरदोत्सव के रूप में मनाया जायेगा नानाजी देशमुख का जन्मदिन

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0