सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बांदा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
शहर बांदा स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में...
मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित गणमान्य अतिथियों ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
बांदा। आज दिनांक 9 दिसंबर 2025 को शहर बांदा स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह (सोनू), रजत सेठ, सबल सिंह, शिवकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, भूपेंद्र सिंह गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद अतिथियों ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और ड्रिल में अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का मन मोह लिया।
प्रमुख खेल प्रतियोगिताएँ
- नर्सरी: बैल रेस, बैलून रेस
- एलकेजी: बाधा दौड़, नींबू-चम्मच दौड़
- कक्षा 1: 30 मीटर दौड़, 30 मीटर बाधा दौड़
- कक्षा 2: 50 मीटर दौड़, 50 मीटर बाधा दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप
- कक्षा 3 से 5: विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ एवं ड्रिल प्रस्तुतियाँ
गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी
- कक्षा नर्सरी: लक्ष्य सिंह, उद्देश्य मौर्या, आज्ञा निषाद, जीवांश खरे, रिशिता पांडे, शिवांश कुमार, माही सिंह आदि
- एलकेजी: मुज्ज़किर, स्वर्णिमा, शिवांश आदि
- यूकेजी: प्रतीक, शिया, श्रेयांश, आराध्या, अथर्व, लक्षिता आदि
- कक्षा 1: आशु, वाणी, हर्षिता, अपराजिता, अजय, अलीशा, अधिराज, कृतिका, तरूश, सौम्या, शौर्य, अभिराज, अक्षय, अर्पित, अभिनव, शिवन्या
- कक्षा 2: सारांश, आयुष, हर्ष, रुद्राक्ष, अभिषेक, वान्या, श्राविका, रक्षति, अधिक, अनुराज, जीविका, अहमद, रिया, अनन्या, हसन खान, अक्षिता
- कक्षा 4: अक्षत, अंश, अनिका, घनश्याम, आर्य, कृति
- कक्षा 5: सार्थक, मिष्ठी, हर्ष, दिव्यांशी, दिव्यांश, राधिका, सौरभ, आदित्य, दिशा, अभिजीत, शौर्य, शौनक आदि
- विशेष सम्मान – CBSE क्लस्टर बास्केटबॉल टीम
विद्यालय के सीनियर छात्रों ने CBSE क्लस्टर गेम्स के बास्केटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था। इन्हें विद्यालय प्रशासन द्वारा मेडल और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया।
टीम के कप्तान आनंद राज पांडेय, उपकप्तान दीक्षित सिंह गौतम सहित सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि का संबोधन
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। जीत-हार खेल का हिस्सा है। हार से निराश न होकर अपनी गलतियों से सीखने वाला खिलाड़ी ही अगली बार सफलता प्राप्त करता है।”
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बधाई भी दी।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर संस्था के निदेशक नवल किशोर चौधरी, सह-निदेशिका मीरा चौधरी, प्रधानाचार्य रीना सिंह, खेल शिक्षक सत्येंद्र कुमार, राहुल सिंह, प्रीति सिंह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
दो दिवसीय यह खेल समारोह उत्साह, प्रतिस्पर्धा और बाल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए यादगार बना।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
