जालौन में करंट से युवक की मौत, छोटे भाई को बचाने के प्रयास में हादसा
जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में बुधवार को एक युवक की करंट से मौत हो गई...

जालौन। जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में बुधवार को एक युवक की करंट से मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार, बबलू (20) कुल्फी के फ्रीजर का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था, तभी उसे अचानक करंट लग गया। पास में मौजूद बड़ा भाई दिग्विजय प्रताप (25) दौड़कर बबलू को बचाने पहुंचा, लेकिन नंगे पैर होने के कारण वह भी करंट की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिग्विजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसका इलाज जारी है।
दिग्विजय की शादी तीन साल पहले खकसीस गांव की नेहा से हुई थी। वह अपने पीछे डेढ़ साल की बेटी राधिका को छोड़ गया है। परिवार में चार भाइयों में दिग्विजय तीसरे नंबर पर था। वह कुल्फी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






