महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता ने घायल स्टाफ नर्स को अस्पताल पहुंचाया
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा आज उस समय मानवता की मिसाल पेश की गई जब वह मेडिकल..
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा आज उस समय मानवता की मिसाल पेश की गई जब वह मेडिकल कॉलेज के एक सेमिनार में शामिल होने के पश्चात वापस लौट रही थी।
यह भी पढ़ें - महिला आयोग की सदस्य का पीएचसी में निरीक्षण, डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्य कर्मी नदारद
उनके सामने रास्ते पर एक ई रिक्शा सवारियों से भरा हुआ रास्ते में पलटा हुआ दिखा। उसे देख कर तत्काल उनके व सिक्योरिटी के लिए सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से रिक्शा से बाहर निकाला गया।
घायलों में मेडिकल कॉलेज में कार्य एक स्टाफ नर्स भी थी जो ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात अपने घर जा रही थी तत्पश्चात अपनी स्कोर्ट गाड़ी से तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया व साथ में पहुंचकर त्वरित उपचारित कराने का कार्य किया गया।
यह भी पढ़ें - बाँदा : आबकारी विभाग का सिपाही चोर निकला, तीन मोटरसाइकिल बरामद