UP के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित : 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित और मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक रहेगा।
यह निर्देश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। सचिव के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी भी विद्यालय को संचालित पाया गया, तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक या संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस अवकाश का उद्देश्य बच्चों को ठंड और शीतलहर से बचाव देना है। संबंधित विद्यालयों को आदेश का पालन करने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि राज्य में इन दिनों न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड के बढ़ने की संभावना है।
सरकार ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।