मकर संक्रांति के बाद भी विवाह मुहूर्त का इंतजार, फरवरी-मार्च में सिर्फ 19 शुभ दिन

मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा, लेकिन विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की विधिवत शुरुआत अगले महीने फरवरी से होगी...

Jan 14, 2026 - 11:48
Jan 14, 2026 - 11:56
 0  14
मकर संक्रांति के बाद भी विवाह मुहूर्त का इंतजार, फरवरी-मार्च में सिर्फ 19 शुभ दिन
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, 14 मार्च तक रहेंगे शुभ योग

वाराणसी। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा, लेकिन विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की विधिवत शुरुआत अगले महीने फरवरी से होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार फरवरी और मार्च माह में कुल 19 दिन ही ऐसे होंगे, जिन्हें शुभ मुहूर्त के रूप में माना गया है। इन्हीं दिनों में शादी-विवाह, गृह प्रवेश और अन्य संस्कार संपन्न कराए जा सकेंगे।

यह भी पढ़े : बांदा में सजेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, जर्मन हैंगर बनेगा भव्यता का गवाह

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के अनुसार इस वर्ष शुभ मुहूर्त की शुरुआत 4 फरवरी 2026 से होगी, जबकि पंचांग के अनुसार अंतिम शुभ मुहूर्त 14 मार्च को पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2025 से शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में था, जो 1 फरवरी 2026 को उदित होगा। हालांकि, उदय के बाद तीन दिन तक शुक्र ‘बालक अवस्था’ में रहता है, इस दौरान भी मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। इसी कारण 4 फरवरी से ही विवाह समेत अन्य शुभ कार्यों के मुहूर्त प्रारंभ होंगे।

पंचांग के अनुसार फरवरी माह में कुल 14 दिन शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त रहेंगे, जबकि मार्च माह में केवल 5 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे। इन मुहूर्तों में विवाह, गृह प्रवेश, हवन-यज्ञ, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत (जनेऊ), वाहन क्रय, भूमि पूजन, भवन निर्माण आरंभ सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति पर अवकाश में बदलाव, 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

ज्योतिषाचार्य विनय पांडेय ने बताया कि कुछ शुभ मुहूर्त दिन के समय होंगे, जबकि कुछ रात्रि में पड़ेंगे। ऐसे में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पूर्व विद्वान ज्योतिषाचार्य या अपने पुरोहित से परामर्श अवश्य लेना चाहिए, ताकि कार्य शुभ और फलदायी सिद्ध हो।

ये हैं शुभ मुहूर्त

  • फरवरी : 4, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26
  • मार्च : 9, 10, 11, 12 और 14

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0