बाँदा : युवक का तमंचा लिए हुए वीडियो फिर हुआ वायरल
रविवार को सोशल मीडिया में एक युवक का तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल हुआ। जिससे पुलिस ने आनन-फानन में वीडियो...

रविवार को सोशल मीडिया में एक युवक का तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल हुआ। जिससे पुलिस ने आनन-फानन में वीडियो की सच्चाई पता लगाई। जिसमें पता चला कि यह वीडियो पिछले साल का है।
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 11.50 लाख दिव्यांग यात्रियों को देगा स्मार्ट कार्ड
जिस युवक का वीडियो है, वह पिछले एक साल से फरार चल रहा है। जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गड़रिया गांव निवासी एक युवक प्रमोद कुमार का तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गांव में पता लगाया। इस पर पता चला कि यह पुराना वीडियो है।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत यूपी के स्थान पर भक्ति रंग में रंगी नजर आईं
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश नारायण ने बताया कि यह वीडियो पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने गांव में दबिश दी थी।
यह भी पढ़ें - वट फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 बुजुर्गों को किया सम्मानित
लेकिन युवक मौके से फरार हो गया था और तब से अभी तक लगातार फरार चल रहा है। शरारती तत्वों ने एक बार फिर इस वीडियो को वायरल कर दिया है। आरोपी युवक की पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
What's Your Reaction?






