बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वैन पलटने से पशु डाॅक्टर के पत्नी की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बुधवार को अनियंत्रित वैन पलटने से वैन में सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी..

Sep 8, 2022 - 04:05
Sep 8, 2022 - 06:50
 0  2
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वैन पलटने से पशु डाॅक्टर के पत्नी की मौत
फाइल फोटो

हमीरपुर, 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बुधवार को अनियंत्रित वैन पलटने से वैन में सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मऊ चित्रकूट में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ रवि शंकर गौतम से मिलने गई पत्नी ज्योति गौतम 45 व उसका पुत्र अभिनव गौतम 20 वर्ष पिता से मिलकर वापस अपने घर गोविंदनगर कानपुर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से अपनी कार से वापस आ रहे थे।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में सैकड़ों साल पुराने कंस मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट

कार उनका पुत्र अभिनव चला रहा था। तभी खन्ना के निकट तेज रफ्तार कार किसी पत्थर पर चढ़ जाने से असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें बिना बेल्ट लगाए बैठी महिला के सर पर गंभीर चोटें आ गई। जिसे लोगों की मदद से मौदहा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृत होने की सूचना के बाद मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिकित्सक डॉ संदीप ने बताया की दुर्घटना में महिला के सर पर गंम्भीर चोट आ जाने से उनकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर जिला अस्पताल के मरीज की पेशाब की थैली से निकाली 58 मिमी. की पथरी, सर्जन और टीम भी चौकें

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : गर्भवती को बीच रास्ते उतारने में एम्बुलेंस चालक व ईएमटी पर मुकदमा दर्ज

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2