बाँदा : दूसरे शहरों में चोरी करके मोटरसाइकिलों को, बांदा के एक जंगल में छुपाते थे, पकड़ा गया गिरोह

ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता मिली है..

बाँदा : दूसरे शहरों में चोरी करके मोटरसाइकिलों को, बांदा के एक जंगल में छुपाते थे, पकड़ा गया गिरोह
बाँदा पुलिस (Banda Police)

बांदा, 

ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और पैलानी पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से अपाचे, पल्सर समेत चोरी की 14 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। इनके कब्जे से कई नकली चाबियां व लाक तोड़ने के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोर बांदा और आसपास के जनपदों हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 

यह भी पढ़ें - योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख रुपये के इस इनामी बदमाश को किया ढेर

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एसओजी व थाना पैलानी पुलिस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी कालेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उससे पूछताछ की गई तो वह भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ लिया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल हमीरपुर से अपने अन्य साथियों की मदद से चोरी की है तथा उसे बेचने के लिए जा रहा है।

अन्य साथियों के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा गया जो नरी गांव का जंगल था। इस जंगल में चोरी की कई मोटरसाइकिल खड़ी मिली। वहां पर खड़े व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल रहे।  पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे बांदा जनपद हमीरपुर, महोबा ,फतेहपुर से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। आज उनके द्वारा चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों को बेचने की योजना थी तथा एक-एक करके बेचने ही जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गए।

यह भी पढ़ें - नाबालिग चचेरी बहन को, हवस का शिकार बनाने वाले भाई को मिली 15 साल की कैद

पकड़े गए चोरों में विवेक कुमार पुत्र देव प्रसाद निवासी कस्बा बबेरू थाना बबेरू बांदा, अंकित धुरिया प्रकाश धुरिया निवासी ग्राम तिलौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, प्रिंस सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी बिजली खेड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा शामिल हैं। इनके अलावा दीनू पुत्र चंदू निवासी जरैली कोठी बांदा और अजय प्रजापति उर्फ बाबा पुत्र होरी लाल निवासी कालवनगंज  शहर कोतवाली बांदा मौके से फरार हो गए।

इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पैलानी सुनील कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक चंदेल, उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी, उपनिरीक्षक अखिलेंद्र प्रताप सिंह थाना पैलानी, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, अश्वनी प्रसाद सिंह, नितेश समाधियां, पुष्पेंद्र यादव भानु प्रकाश, पुष्पेंद्र यादव ,रवि कुमार ,अंकित यादव ,जितेंद्र कुमार ज्ञान सिंह व प्रतीक सिंह आदि शामिल रहे। इनमें ज्यादातर एसओजी टीम के सदस्य शामिल थे।

यह भी पढ़ें - केन नदी की जलधारा रोककर पट्टा धारकों द्वारा दबंगई से बालू का अवैध खनन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2