सौ दिन में उप्र को मिलेंगे आठ नए एयरपोर्ट
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सौ दिनों के भीतर उप्र में आठ नए एयरपोर्ट शुरू करने जा रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट के अगस्त माह में अलीगढ़..
कुशीनगर,
- नागर विमानन मंत्रालय ने शुरू की तैयारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सौ दिनों के भीतर उप्र में आठ नए एयरपोर्ट शुरू करने जा रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट के अगस्त माह में अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती सितम्बर माह में फैजाबाद व सोनभद्र के मयूरपुर एयरपोर्ट के नवम्बर माह में शुरू करने की तैयारी मंत्रालय स्तर पर चल रही है। उद्घाटन की तिथि कभी भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें - नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भारत में एक आधुनिक एवं विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का बेंचमार्क होगा
फैजाबाद व मयूरपुर एयरपोर्ट के कार्य में देरी की वजह से उद्घाटन की तिथि नवंबर माह में खिसक रही है। किन्तु शेष छह एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एयरपोर्ट अथार्टी के शीर्ष अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी थी। नोडल अफसर ने अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपर भेज दी है। रिपोर्ट के बाद मंत्रालय ने उद्घाटन के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें - पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए
खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कुशीनगर एयरपोर्ट से किसी भी क्षण इंटरनेशनल उड़ान के संकेत दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारी उद्घाटन की तिथि व स्वरूप के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान-3 यूपी के नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य ने बताया कि शीर्ष के अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट की स्थिति की रिपोर्ट भेज दी गई हैं। उड़ान की तिथि अभी नहीं आयी है।
यह भी पढ़ें - देवता चार माह के लिए सो गए, अब चार माह न बजेगी शहनाई न होंगी शादियां
हि.स