उप्र सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसी को आने की इजाजत नहीं

प्रदेश के लखीमपुर जनपद में हुए हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद धारा 144 लागू है। जनपद की इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है..

उप्र सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसी को आने की इजाजत नहीं
उप्र सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखा पत्र..

लखनऊ, 

प्रदेश के लखीमपुर जनपद में हुए हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद धारा 144 लागू है। जनपद की इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है। राज्य सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत न दी जाए।

यह भी पढ़ें -  अखिलेश के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा और महिला पुलिस कर्मियों को पीटा

दरअसल, लखीमपुर की घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लखीमपुर खीरी आना चाहते हैं। इसको लेकर पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उप्र सरकार अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र भेजकर अपने चॉपर हेलीकॉप्टर को को लैंड करने की अनुमति मांगी है।

इसके अलावा पंजाब के कई किसान नेता व राजनैतिक दल के लोग उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं। मामले को संज्ञान में लेने के बाद राज्य सरकार ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की है कि किसी को भी उत्तर प्रदेश में आने की इजाजत न दी जाये।

यह भी पढ़ें - शिकायत करने पहुंची पीड़िता और उसके भाई को थाने में पुलिस ने बेरहमी से पीटा

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अनुमति नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के हेलीकॉप्टर को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति भी नहीं दी गई है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें - शाहरुख खान के बेटे आर्यन की रेव पार्टी में, बुन्देलखण्ड  की एक युवती भी शामिल

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1