2000 स्कूलों की मान्यता खतरे में — यूपी बोर्ड ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अधीन संचालित करीब 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं...

Oct 14, 2025 - 15:08
Oct 14, 2025 - 15:14
 0  45
2000 स्कूलों की मान्यता खतरे में — यूपी बोर्ड ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अधीन संचालित करीब 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बोर्ड के पोर्टल पर स्कूलों द्वारा छात्रों की गलत जानकारी अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, कई विद्यालयों ने अपने स्कूल को अधिक छात्रों वाला दिखाने के लिए संख्या से अधिक छात्रों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया। कई मामलों में छात्रों का रजिस्ट्रेशन तो दिखाया गया, लेकिन नामांकन नहीं कराया गया या महत्वपूर्ण प्रविष्टियां खाली छोड़ दी गईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी मध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को तत्काल जांच के निर्देश जारी किए हैं। परिषद ने कहा है कि जिन स्कूलों में गलत जानकारी पाई जाएगी, उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है।

बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता बनाए रखने और शिक्षा व्यवस्था को शुद्ध करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परिषद के अधिकारियों ने कहा, “जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि शिक्षा व्यवस्था की साख बनी रहे।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0