यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित : हाईस्कूल में उमरी के छात्र यश प्रताप और इंटर में भुलाई की छात्रा महक जायसवाल बने टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम...

Apr 25, 2025 - 13:21
Apr 25, 2025 - 13:33
 0  247
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित : हाईस्कूल में उमरी के छात्र यश प्रताप और इंटर में भुलाई की छात्रा महक जायसवाल बने टॉपर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.inupresults.nic.in के अलावा  डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in पर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।

इस बार हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.15 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।
हाईस्कूल में जालौन जिले के रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी के छात्र यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20% अंक हासिल कर टॉप किया है।

डिजिलॉकर पर पहली बार उपलब्ध डिजिटल मार्कशीट

यूपी बोर्ड ने इस वर्ष पहली बार डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी किए हैं, जो वेरीफाइड और डिजिटल हस्ताक्षरित हैं। इनमें क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है। हालांकि, ऑफलाइन मार्कशीट पूर्ववत विद्यालयों के माध्यम से बाद में वितरित की जाएंगी।

हाईस्कूल परीक्षा का विश्लेषण

  • कुल परीक्षार्थी: 25,45,815

  • उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 22,94,122

  • उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.11%

  • बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%

  • बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%

  • व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 68.9%

  • संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.19%

लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में 7.21% बेहतर रहा। 92,594 परीक्षकों की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्पन्न कराया गया।

कौन ले गया प्राची और शुभम की विरासत आगे

पिछले वर्ष हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम और इंटर टॉपर शुभम वर्मा ने जो मिसाल कायम की थी, उसे इस वर्ष यश प्रताप और महक जायसवाल ने आगे बढ़ाया है। वर्ष 2024 में प्राची ने 98.5% और शुभम ने 97.8% अंक प्राप्त किए थे।

रिजल्ट देखने के लिए क्या करें

परीक्षार्थी upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर, कक्षा और जन्मतिथि की जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1