कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत

कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई...

Apr 10, 2024 - 06:39
Apr 10, 2024 - 06:42
 0  1
कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत

महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक की 18 अप्रैल को बारात जानी थी। शादी की तैयारियों के बीच युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : शादी से इंकार करने पर युवती ने की आत्महत्या, आरोपित-मां गिरफ्तार

पुलिस ने मृतकों की पहचान कबरई थाना क्षेत्र के गांव गुगौरा निवासी 30 वर्षीय शिवम और गांव बिलबई निवासी सतीश राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र सुजान सिंह के रूप में की है। बेटे शिवम की मौत से पूरा परिवार सदमे में चला गया है। क्योंकि उसकी 18 अप्रैल को शादी है। बारात लिलवाही गांव जानी थी। भाई विकास ने बताया कि इन दिनों भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी की तैयारियों के बीच भाई की मौत होने से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं। मृतक के पिता सतीश ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सुजान मंगलवार की शाम को घर से बाइक लेकर निकला और रात तक नहीं लौटा। काफी खोजने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। अब जब बेटे सुजान की मौत की खबर आयी है तो उसकी मां भागवती का रो-रोकर हाल बेहाल है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : जालौन में चाचा ने दो साल की मासूम संग दुष्कर्म किया, आरोपित गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0