डॉ. लाल पैथोलैब्स की ओर से दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आज से

बांदा शहर में डॉ लाल पैथालैब्स की तरफ से 21 व 22 अगस्त को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है..

डॉ. लाल पैथोलैब्स की ओर से दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आज से
डॉ. लाल पैथोलैब्स ( Dr. Lal Patholabs )

बांदा शहर में डॉ लाल पैथालैब्स की तरफ से 21 व 22 अगस्त को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक निशुल्क परामर्श देंगे। शहर के प्रिया इलेक्ट्रिकल के बगल में,बाबा तालाब तुलसी नगर पावर हाउस के पास छोटा बाईपास रोड बांदा में यह निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बाँदा : कोरोना और मंहगाई की मार का असर राखियों मे महिलाएं खरीद रहीं हैं सस्ती राखियां

जहां मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के डॉ. बीके यादव व डॉ. एनके विश्वास चेकअप के बाद निशुल्क परामर्श देंगे।बताते चलें कि यहां पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा घर से निशुल्क ब्लड सैंपल लेने की सुविधा भी उपलब्ध है।

इन मोबाइल नंबर 7505538 188, 76511811 8785, 830 3188 311, 9161607 777 पर कॉल करके घर बैठे सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। सेंटर के द्वारा जनता से अपील की गई है कि वह इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें - बाँदा : कौशल विकास प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने बनाई रंग बिरंगी राखियां

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1