बाँदा में दर्दनाक हादसा : प्राइवेट बस ने राहगीर को कुचला, मौके पर हुई मौत
शहर के कालू कुआं मोहल्ले में पुलिस चौकी के नजदीक ही सोमवार को एक प्राइवेट बस ने राहगीर के ऊपर बस चढ़ा...

बाँदा शहर के कालू कुआं मोहल्ले में पुलिस चौकी के नजदीक ही सोमवार को एक प्राइवेट बस ने राहगीर के ऊपर बस चढ़ा दी। जिससे राजगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक राहगीर कहीं जा रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर ही बैठ गया।
यह भी पढ़ें -बाँदा : युवक का तमंचा लिए हुए वीडियो फिर हुआ वायरल
उधर सामने से आ रही बस ने बस को रोककर सवारियों को उतारा लेकिन चालक ने सड़क में बैठे राहगीर को नहीं देखा। सवारी उतारने के बाद उसने राहगीर पर बस चढ़ा दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - वट फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 बुजुर्गों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें - 75 हजार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर बापू को श्रद्धांजलि देगी उप्र सरकार
वही सबसे पहले राहगीर को टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बस को चालक सहित कब्जे में ले लिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
What's Your Reaction?






