पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को लेकर बांदा में प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
हनुमान कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बांदा जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं...
बांदा। हनुमान कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बांदा जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में आयोजित होने वाली इस भव्य हनुमान कथा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन को देखते हुए दो अपर जिला अधिकारी, चार उप जिला अधिकारी, कई तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, साथ ही विकास खंड स्तर पर बीडीओ की तैनाती की गई है। प्रशासनिक अमले को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से दो अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य जिलों से भी महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है, जो कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा सहायता एवं आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
