धर्म नगरी चित्रकूट में सराफा की दुकान में चोरी करने वाले आगरा के तीन चोर गिरफ्तार, जेवरात भी बरामद

धर्म नगरी चित्रकूट में 11 दिन पहले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह ने एक सराफा की दुकान पर चोरी की घटना को...

Dec 29, 2022 - 06:33
Dec 29, 2022 - 06:41
 0  4
धर्म नगरी चित्रकूट में सराफा की दुकान में चोरी करने वाले आगरा के तीन चोर गिरफ्तार, जेवरात भी बरामद

धर्म नगरी चित्रकूट में 11 दिन पहले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह ने एक सराफा की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया था। गुरुवार को पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए चोर आगरा जनपद के बताए जा रहे हैं। उनके कब्जे से चोरी के जेवरात के अलावा अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त औजार और चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें - महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को शासन ने किया निलम्बित

इस बारे में जानकारी देते हुए चित्रकूट एसपी श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि दिनाँक-19 दिसम्बर 2022 को रामविशाल सोनी पुत्र शंकर लाल सोनी निवासी बस स्टैण्ड कर्वी द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि 18/19 दिसम्बर .2022 की रात्रि में पुरानी बाजार डाक घर के सामने उसके भाई की दुकान सरजू आभूषण मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गये है।  इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में  मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर चोरी की घटना के खुलासे हेतु टीमें गठित की गयी थी। 

यह भी पढ़ें - बीमारी व कर्ज से परेशान 65 वर्षीय वृद्ध ने बोरवेल में कूदकर दी जान

निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस के नेतृत्व में पुलिस टीमें घटना के खुलासे हुए लगातार प्रयासरत थी कि आज निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी प्रभूनाथ यादव एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस श्यामप्रताप पटेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवांगना घाटी से हनुमान धारा जाने वाले तिराहे से अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी नहर कोठी जैन मंदिर के सामने कस्बा व थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, मदन पुत्र राकेश जाटव निवासी ग्राम सवाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा व शीलेन्द्र पुत्र तुलसीराम निवासी कस्बा व थाना एत्मादपुर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया तथा दो अन्य अभियुक्त जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त औजार चार पहिया वाहन और मोबाइल बरामद किया गया। 

यह भी पढ़ें - महिला के सिर पर रहस्यमय तरीके से निकल रहे हैं सींग, डॉक्टर भी हैरान

मौके से भागे हुए व्यक्तियों के बारे में अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनों हमारे साथी है एक का नाम विजय उर्फ बच्चा ठाकुर पुत्र करन सिंह निवासी सबाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा व दूसरे का नाम मुकेश पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी धुलिया गंज चौराहा वसना सिनेमा के पास थाना कोतवाली आगरा जनपद आगरा है एवं बरामद आभूषण के बारे में बता रहे है कि हम पांचों ने मिलकर 18/19 की रात पुरानी बाजार कर्वी डाक घर के सामने सरजू आभूषण मंदिर ज्वैलरी की दुकान से चोरी किये थे।  चोरी का माल आपस में हम पांचों ने बंटवारा कर लिया था। हम लोगों के हिस्से का सामान हम लोगों के पास है। दोनों व्यक्ति अपने हिस्से का माल लेकर भाग गये तथा चोरी का कुछ इकट्ठा माल मुकेश व विजय द्वारा आगरा में बेंच दिया हमें जानकारी नही है किसको बेंचा है। 

बरामद चार पहिया अर्टिगा गाड़ी रंग ग्रे की तलाशी लेने पर 1 हथौड़ा लोहे का, 1 सब्बल, 1 बड़ा पेंचकश, 1 आरी ब्लेड, 5 आरी ब्लेड छोटी, 1 प्लास बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग इसी गाड़ी से घूम-घूम कर चोरी करते है। यह औजार चोरी करते समय दरवाजा खोलने व ताला तोड़ने के काम आते है। पुरानी बाजार कर्वी डाक घर के सामने ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने के लिए इसी गाड़ी से आए थे। चोरी करके इसी गाड़ी से चले गये थे । उक्त घटना में चोरी किया गया सीसीटीवी की डीवीआर को वापस जाते समय यमुना नदी में फेक दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0