बाँदा के तीन शिक्षकों को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाँदा जिले के तीन शिक्षकों को "डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया...

Sep 15, 2025 - 16:23
Sep 15, 2025 - 16:25
 0  63
बाँदा के तीन शिक्षकों को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025

नोएडा के महर्षि विश्वविद्यालय में हुआ सम्मान समारोह, जिले में खुशी की लहर

बाँदा। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाँदा जिले के तीन शिक्षकों को "डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नोएडा स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

यह समारोह पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर एसोसिएशन इंडिया (PAAI) एवं यूनि. ग्लोबल इंटेलेक्चुअल्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। आयोजन समिति की ओर से डॉ. हर्षवर्धन सिंह (चेयरमैन, PAAI), डॉ. रचना भीमराजका (संस्थापक, UNIGIF) और डॉ. सतीश गुप्ता (निदेशक, महर्षि विश्वविद्यालय) मुख्य भूमिका में रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुब्रमण्यम शर्मा (डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पौत्र), आर.पी. सिंह (संयुक्त सचिव, CBSE बोर्ड), एवं डॉ. योगेंद्र सिंह (अध्यक्ष, नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन)।

इस अवसर पर देशभर के राज्यों से चुनिंदा प्रोफेसर, लेक्चरर, स्कॉलर और नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया। बाँदा जिले से बलराम दत्त गुप्त (इ.प्रा.अ., राजकीय कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय बदौसा), प्रदीप कुमार बाथम और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नरैनी की पूर्व वार्डन दीप्ति राजपूत (पुत्री सुभाष चंद्र राजपूत, निवासी बाकरगंज) को शैक्षिक नवाचार और शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने पर बाँदा के बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा एवं राजेश कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ, एआरपी, एसआरजी व अध्यापकगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

इस उपलब्धि से जिले में गर्व और उत्साह का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0