बांदा में अवैध बालू खनन व खनिज अधिकारी पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध रूप से बालू खनन कराने और सरकारी कर्मचारी व अफसरों पर हमला करने में..

बांदा में अवैध बालू खनन व खनिज अधिकारी पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार

बालू खनन में लिप्त गिरोह के सरगना समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई

पुलिस ने अवैध रूप से बालू खनन कराने और सरकारी कर्मचारी व अफसरों पर हमला करने में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और पूर्व में गिरफ्तार दो बालू माफिया समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : धान क्रय का भुगतान 72 घंटे के अंदर किया जाए: प्रमुख सचिव

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मटौन्ध रामेन्द्र  तिवारी अपनी टीम के द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे इसी दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर जयश्याम शुक्ला मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर भूरागढ़  पहुंचे जहां इद्दूखान पुत्र हुसैन का निवासी बोधी पुरवा थाना मटौन्ध, सुल्तान पुत्र रहमान निवासी कनवारा थाना कोतवाली नगर बांदा व आनंदी केवट पुत्र झुरिया निवासी दौलतपुर थाना मटौन्ध को गिरफ्तार किया गया।

जो 28 दिसंबर को थाना मटौंध में पंजीकृत मामले में वांछित थे । इनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर तथा मटौंध थाने में अवैध बालू खनन एवं परिवहन से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा : 10 दिन में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, इन 6300 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा टीका

इस गैंग के लीडर राशिद खान थाने का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है जिसका एचएस नंबर 115 है जो खनन माफिया भी है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध बालू खनन परिवहन कर अधिक लाभ अर्जित करता ह।ै राशिद खान का साथी दीन मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी अणडौरा थाना कमासिन जनपद बांदा की जेल में निरूद्ध है।

इसके द्वारा सरकारी लोक सेवकों पर कई बार जानलेवा हमला किया गया। खनन अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया है।इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें - बांदा से बालू की पहली खेप मालगाड़ी से राजस्थान रवाना

उपरोक्त पांचों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष मटौन्ध, कोतवाली प्रभारी नगर उनकी टीम शामिल रही।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  इद्दूखान के खिलाफ 5, आनंदी केवट के खिलाफ पांच ,राशिद खां के खिलाफ 16 दीन मोहम्मद के खिलाफ 3 और सुल्तान के खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं।पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल आयेंगे चित्रकूट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0