100 साल पूरे होने पर इस बार ऐतिहासिक होगा गणपति महोत्सव, तैयारी पूरी

बाँदा शहर के अलीगंज स्थित गणेश भवन में गणपति महोत्सव के 100 वर्ष पूरे होने पर नूतन बाल समाज शताब्दी समारोह का आयोजन करेगा..

100 साल पूरे होने पर इस बार ऐतिहासिक होगा गणपति महोत्सव, तैयारी पूरी

बाँदा शहर के अलीगंज स्थित गणेश भवन में गणपति महोत्सव के 100 वर्ष पूरे होने पर नूतन बाल समाज शताब्दी समारोह का आयोजन करेगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और मुंबई सहित बुंदेलखंड के जाने-माने कलाकार अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए नूतन बाल समाज द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें - बांदा : बाढ में फंसे 32 परिवारों के 173 लोगों को निकाल कर कैम्प में ठहराया

इस बारे में जानकारी देते हुए नूतन बाल समाज के मीडिया प्रभारी ललित विश्वकर्मा ने बताया कि 31 अगस्त प्रातः 9 बजे श्रीगणेश जी की स्थापना व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गणेश की मूर्ति स्थापना के प्रेरणास्रोत स्व.बाल गंगाधर तिलक की मूर्ति का अनावरण होगा। प्रातः 10 बजे रमेश पाल एण्ड पार्टी की ओर से महिला दीवारी नृत्य,शाम 7 बजे से 9 बजे तक’सबके प्यारे राम की नृत्य नाटिका का मंचन श्रीमती श्रद्धा निगम व संजय खरे छतरपुर द्वारा किया जायेगा।

3 सितम्बर को 11 से 3 बजे दोपहर तक स्वास्थ्य शिविर, 4 से 6 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 6 से 7 बजे श्रीमती उमा पटेल द्वारा निर्देशित नाटक व नृत्य गीत की प्रस्तुति शांम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपर्णा वाखले एण्ड पार्टी मुम्बई द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी। 4 सितम्बर को दोपहर 3 से 5 तक 14 वर्ष की आयु तक बालक बालिकाओ की आसन एवं मलखंभ प्रतियोगिता होगी। 

यह भी पढ़ें - बांदा : घर में घुसे बाढ़ के पानी में डूबकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत

इसी तरह शांम 7 से 9 बजे रात्रि तक श्रेया इन्स्टीट्यूट श्रीमती अंजू दमेले एण्ड पार्टी द्वारा गायन व नृत्य नाटक आदि की प्रस्तुति की जायेगी। इसी प्रकार 5सितम्बर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, शांम 7 बजे से 9 बजे रात्रि तक म.प्र.शासन की प्रस्तुति बधाई नृत्य युगल नृत्य श्री गणेश वंदना तथा स्वामी राधा कृष्ण का झगड़ा कार्यक्रम होगा। 6 सितंबर आरती श्री गणेश देवी व शिव स्तुति कृष्ण लीला सुदामा चरित्र व फूलों की होली, रानी दुर्गावती आर्ट क्राफ्ट समिति श्रीमती निशा गुप्ता एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुति, 7सितम्बर विनायक चित्रकार द्वारा किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर को श्री गणेश मे परिवर्तित कर देने का शानदार प्रदर्शन होगा।

5 बजे शांम से 7बजे तक श्री गणपति अथर्व शीर्ष पाठ, हल्दी कुमकुम, श्रीगणेश जी की झांकी शाम 7बजे से नवरस म्युजिकल एण्ड पार्टी का नये ढंग में आल्हा गायन तथा भक्ति व देश गीत होगा।8 सितम्बर को समापन समारोह व पारितोषिक वितरण किया जायेगा। उसी दिन रात्रि 9 बजे से रात्रि जागरण अंकुर एण्ड पार्टी कानपुर द्वारा प्रस्तुति की जायेगी। 9 सितम्बर को शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें शिव गर्जना बैण्ड नागपुर महाराष्ट्र की प्रस्तुति होगी।

यह भी पढ़ें - Kidzee में लगा मेडिकल कैम्प, नन्हें-मुन्नों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2