गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखेगी वायुसेना की ताकत, लड़ाकू विमान करेंगे लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बने 3.5 किमी. लंबे एयर स्ट्रिप पर मंगलवार को एक...

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बने 3.5 किमी. लंबे एयर स्ट्रिप पर मंगलवार को एक ऐतिहासिक एयर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय वायुसेना की ताकत और तैयारियों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी एक्सप्रेसवे पर इतने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान टेकऑफ और लैंडिंग करते नजर आएंगे।
राफेल से लेकर मिराज तक, एयर स्ट्रिप पर करेंगे शक्ति प्रदर्शन
इस एयर शो में वायुसेना के राफेल, सुखोई SU-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29 जैसे प्रमुख लड़ाकू विमान और जगुआर, C-130J, AN-32, MI-17 V5 हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। एयर शो के दौरान युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों में वायुसेना की तैयारियों का लाइव ट्रायल किया जाएगा।
देश की पहली 'नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप' भी तैयार
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार की गई यह एयर स्ट्रिप देश की पहली ऐसी एक्सप्रेसवे पट्टी है, जहां दिन और रात दोनों समय लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है। एयर शो के तहत शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक विशेष नाइट एक्सरसाइज भी आयोजित की जाएगी।
सुरक्षा चाक-चौबंद, लगाए गए 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
एयर शो के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हवाई पट्टी के दोनों ओर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके। शो को देखते हुए वायुसेना ने एयर स्ट्रिप को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है।
प्रदेश में चार एक्सप्रेसवे पर बन रही हैं एयर स्ट्रिप
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार चार प्रमुख एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप विकसित कर रही है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में वायुसेना को तत्काल संचालन में सहायता मिल सके।
गंगा एक्सप्रेसवे पर यह पहला परीक्षण है, जो भविष्य की सुरक्षा रणनीतियों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
What's Your Reaction?






