झाँसी : पिछले 10 वर्षों में बदली है झांसी की तस्वीर - रवि शर्मा
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा द्वारा अपना नामांकन प्रक्रिया के बाद बुंदेलखंड न्यूज़ के झाँसी संवाद दाता को वार्ता के..
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा द्वारा अपना नामांकन प्रक्रिया के बाद बुंदेलखंड न्यूज़ के झाँसी संवाद दाता को वार्ता के दौरान बताया कि पिछले 10 वर्षों में झांसी की दशा बदल गई है, साथ ही एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रेम नगर क्षेत्र में जहां पाइपलाइन नहीं थी वहां पाइपलाइन बिछाई गई, अमृत योजना के तहत हर गली हर घर में पानी की व्यवस्था रहेगी और आने वाले 5 वर्षों में झांसी की दशा में और भी सुधार होगा I
यह भी पढ़ें - बजट क्रांतिकारी और ऐतिहासिक : केशव प्रसाद मौर्य
कहीं पानी या बिजली की कोई कमी नहीं होगी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विरोधी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई किसान नाराज नहीं है यह केवल मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही हैं विरोधी पक्ष द्वारा जो कि बिल्कुल गलत है l
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की पिछली बार 19 सीटें थी और उस इतिहास को दोबारा दोहराया जाएगा 19 की 19 पूरी सीटें भाजपा की होंगी और भाजपा पूर्ण बहुमत लेकर पुनः उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी l साथ ही उन्होंने यह भी कहा जिन क्षेत्रों में कोई भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - अवध में राम मंदिर ही महत्वपूर्ण मुद्दा, बाकि मुद्दे पीछे
यह भी पढ़ें - कानपुर हादसा : नशे में चालक ने चढ़ाई दी थी राहगीरों पर ई-बस, मुकदमा दर्ज