मरीज को डॉक्टर से हुआ एकतरफा प्यार, पुलिस ने किया मरीज का इस तरह से इलाज

आजकल प्यार करने वालों के अनेक रोचक किस्से सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर सामने आया है। जहां एक युवक...

Nov 22, 2022 - 07:12
Nov 22, 2022 - 07:30
 0  1
मरीज को डॉक्टर से हुआ एकतरफा प्यार, पुलिस ने किया मरीज का इस तरह से इलाज

आजकल प्यार करने वालों के अनेक रोचक किस्से सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर सामने आया है। जहां एक युवक बीमार होने के बाद हैलट अस्पताल पहुंचा। जिस जूनियर डॉक्टर ने उसका इलाज किया, उसी को यह मरीज अपना दिल दे बैठा और इसके बाद उसे इस तरह का प्रेम रोग लगा कि वह आए दिन अलग-अलग नाम बदलकर उसी डॉक्टर के यहां इलाज कराने पहुंचने लगा। बाद में अस्पताल के स्टाफ ने इस मजनू की पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट भ्रमण पर कानपुर से आए गल्ला व्यापारी के इकलौते बेटे की नदी में डूबने से मौत

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के जाजमऊ निवासी तौहीद पंद्रह दिन पहले बीमार पड़ा था तो उसने हैलट की ओपीडी में पर्ची बनवाकर इलाज के लिए पहुंचा। उस दौरान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देख रही थी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर ने इसका इलाज भी किया। जूनियर डॉक्टर ने उसके इलाज के लिए दवा तो लिख दी है। लेकिन इसी दौरान तौहीद को जूनियर डॉक्टर से प्यार हो गया।

यह भी पढ़ें - अर्धनग्न अवस्था में अस्पताल के शौचालय में मिली थी किशोरी, सफाई कर्मचारी निकला आरोपी

फिर वह आए दिन इलाज के बहाने अस्पताल आने लगा। कई बार उसने अलग-अलग नाम से ओपीडी की पर्ची पर पर्चियां कटवाई। फिर जब ओपीडी में जूनियर डॉक्टर की ड्यूटी नहीं लगी तो वह दूसरे डॉक्टरों से उसके बारे में पूछने लगा। जब डॉक्टरों को इस बात का शक हुआ कि वह उसका पीछा कर रहा है तो उन्होंने इसकी शिकायत सीनियर डॉक्टर से की। फिर अगले दिन शनिवार को जब तौहीद ओपीडी की पर्ची बनवाकर ओपीडी कक्ष में पहुंचा तो स्टाफ पहले से ही वहां सतर्क था। जैसे ही उसने जूनियर डॉक्टर के बारे में पूछा तो स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें - मार्गशीर्ष अमावस्या इसी माह 23 नवंबर बुधवार को पड़ रही है, करें ये उपाय

इसके बाद फिर पुलिस को सौंप दिया। जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर स्वरूप नगर पुलिस ने तौहीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जब तौहीद को कोर्ट में पेश किया तो उसने वहां अपनी सफाई दी। तौहीद ने कहा कि मैं तो दवा लेने गया था। एक-दो बार ही फार्म बनवाया था। लेकिन अब मैं वहां कभी नहीं जाऊंगा। वहीं एडीसीपी अनीता सिंह ने कहा कि युवक अस्पताल में अलग-अलग नाम का पर्चा बनवाकर इलाज के बहाने जाता और जूनियर डॉक्टर को ताकता था। जूनियर डॉक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0