बालू खदान खंड संख्या 4 के संचालक को खंड संख्या 3 के दबंगों ने बन्दूक की बटों से पीटा

जनपद बाँदा के मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरौली बालू खदान खंड संख्या 4 के संचालक व उसके साथी को खंड संख्या 3 के दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से..

बालू खदान खंड संख्या 4 के संचालक को खंड संख्या 3 के दबंगों ने बन्दूक की बटों से पीटा

जनपद बाँदा के मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरौली बालू खदान खंड संख्या 4 के संचालक व उसके साथी को खंड संख्या 3 के दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित संचालक ने आईजी चित्रकूट परीक्षेत्र  से की है।

इस बारे में खंड संख्या 4 के संचालक लवलेश कुमार प्रजापति पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी गोरे मऊ फतेहगंज जनपद बांदा ने बताया कि खंड संख्या 4 विजयपाल प्रजापति के नाम है और उसका संचालक मैं हूं जबकि खंड संख्या 3 का संचालक जावेद खां निवासी हमीरपुर व संजय सिंह गौतम निवासी स्वराज कालोनी बांदा है जो अक्सर खदान संख्या 4 से जबरन बालू खनन करने का प्रयास करते हैं। इस बात को लेकर कई बार गाली गलौज भी किया है।

यह भी पढ़ें - महोबा : चरस के साथ अन्तर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार

इसी खंड संख्या में काम करने वाले नौशाद निवासी गुसियारी थाना मौदहा ने कई बार मुझसे फोन पर बात करके अकेले मिलने के लिए कहा था लेकिन मैंने मिलने से इनकार कर दिया। आज जब मैं खंड संख्या के गाटा संख्या 412 ,413 में खड़े होकर गाटा संख्या 411 के किसानों से बातचीत कर रहा था।

तभी असलहो से लैस होकर गाटा संख्या 410 खादर से जयराम सिंह निवासी कपसा थाना मौदहा जिला हमीरपुर, नौशाद निवासी घोसियारी थाना मौदहा, अनवर निवासी हमीरपुर जाफर निवासी कदौरा जालौन व अनिरुद्ध तिवारी पुत्र प्यारेलाल निवासी मरौली थाना मटौंध 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए और गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें - बाँदा : वाहन चेकिंग में बोलेरो से साढ़े 7 लाख की नगदी बरामद

उन्होंने लाठी-डंडों और बंदूक की बटों से मारा तथा जेब से 20,000 व डेढ़ तोला सोने की चेन छीन ली और कहा कि इसे बालू में मारकर गाड़ दो तभी खदान संख्या चार में खुदाई हो पाएगी। तब मैंने जान बचाने के लिए शोर मचाया। तभी मनोज पासी पुत्र कमलेश कुमार निवासी लोटना मौरावा उन्नाव, दिनेश प्रजापति व विनोद सहाय अन्य कर्मचारी दौड़ कर आए और मुझे बचाया ,अन्यथा वह मुझे जान से मार डालते।

इस दौरान बीच-बचाव करने आए मनोज पासी को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खनन का मामला कहकर वापस लौट गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बालू खदान खंड संख्या तीन के लोगों ने खंड संख्या 4 के लवलेश कुमार प्रजापति के साथ ट्रक निकालने को लेकर हुए झगड़े में मारपीट की है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2