बाँदा : बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने गन पॉइंट में की लूटपाट
जनपद बाँदा में लूटपाट के लिए बदमाश अब नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं जिनके झांसे में आकर लोग लूटपाट के शिकार हो रहे हैं..
जनपद बाँदा में लूटपाट के लिए बदमाश अब नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं जिनके झांसे में आकर लोग लूटपाट के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला जनपद बांदा का है। जहां दिनदहाड़े बदमाश बिजली कर्मी बनकर एक घर में घुसे और बिजली का मीटर चेक करने के बहाने तमंचे की नोंक पर डरा धमका कर डेढ़ लाख रुपए नगद और 50,000 कीमत के जेवर लूट ले गए।
यह भी पढ़ें - युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, सलमान को सजा देना और कर ली आत्महत्या
यह घटना जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के खंजा बाबा का पुरवा पुनाहुर गांव का है। इसी गांव में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी रमा देवी के साथ घर पर थे। इसी दौरान दो लोग बाइक में सवार होकर आए और कहा कि उन्हें बिजली का मीटर चेक करना है।
दोनों बदमाशों ने पहले तो मीटर चेक करना शुरू किया और उसके बाद मौका मिलते ही उसके ऊपर तमंचा तान दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद बदमाश घर में रखे बक्से से डेढ़ लाख नगद और 50 हजार के जेवर लूटकर चंपत हो गए। गांव वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो लोगों में सनसनी फैल गई। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुबोध ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों को चिन्हित करके जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बाँदा : सुपारी का व्यापार बना जान का दुश्मन, सुपारी के विवाद में भाई पर भाई ने किया जानलेवा हमला
यह भी पढ़ें - अयोध्या से वन गमन को निकले श्रीराम के पग जहां-जहां पड़े थे, वहां बनेगा राम वन गमन पथ