छात्रा पहुंच गई थाने, दर्ज कराया शोहदे के खिलाफ मुकदमा 

,शहर के एक महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही बीएससी छात्रा ने गुड्डू सिंह नामक युवक पर छेड़छाड़, धमकी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाना बबेरू के अंतर्गत एक गांव की...

छात्रा पहुंच गई थाने, दर्ज कराया शोहदे के खिलाफ मुकदमा 

बांदा,शहर के एक महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही बीएससी छात्रा ने गुड्डू सिंह नामक युवक पर छेड़छाड़, धमकी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाना बबेरू के अंतर्गत एक गांव की निवासी छात्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पढ़ाई के लिए पिछले दो साल से शहर में किराए के मकान में रह रही है।

छात्रा का कहना है कि आरोपी गुड्डू सिंह, निवासी अमलीकौर, तिन्दवारी ने उसका मोबाइल नंबर कहीं से प्राप्त कर लिया और बहन-बेटी कहकर मीठी-मीठी बातों से प्रभावित करने की कोशिश की। इसके बाद वह उसे बार-बार फोन करके उसका स्कैनर मांगता और पैसे ऑनलाइन भेजकर उनसे कैश लेता था।

छात्रा ने बताया कि जब उसे गुड्डू की गलत नीयत का एहसास हुआ तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद गुड्डू ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर अश्लील बातें कीं। मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, गुड्डू ने पीड़िता की फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।

छात्रा ने आगे कहा कि कोचिंग जाते समय गुड्डू छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता है। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी गुड्डू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0