बांदा : दस्तावेज में मृत घोषित किसान जनसुनवाई में डीएम के सामने हुआ प्रगट

ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से एक किसान को दस्तावेजों में मृत घोषित करके साजिशन उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद करा दी गई..

Jul 13, 2022 - 08:41
Jul 13, 2022 - 08:44
 0  10
बांदा : दस्तावेज में मृत घोषित किसान जनसुनवाई में डीएम के सामने हुआ प्रगट

ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से एक किसान को दस्तावेजों में मृत घोषित करके साजिशन उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद करा दी गई। बुधवार को मृत घोषित किसान जन सुनवाई के दौरान जिला अधिकारी के सामने प्रकट हुआ और अपने जीवित होने के प्रमाण दिए। इस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए  कि उक्त किसान की पेंशन तत्काल शुरू कराई जाए और इस मामले में दोषी ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

यह भी पढ़ें - रेलवे स्टेशन बांदा में एक और फुट ओवर ब्रिज बनने से दिव्यांगों, वृद्धों को मिलेगी राहत

मामला नरैनी तहसील अंतर्गत ग्राम बिल्हरका रानीपुर का है। इसी गांव में रहने वाले नेतराम पुत्र महाप्रसाद ने बताया कि प्रधान व सचिव ने मिलकर मुझे दस्तावेजों में मृत घोषित करा दिया। जिससे मेरी पेंशन बंद हो गई थी। आज मैं विकास भवन आया और समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित रिकार्ड चेक कराया तो पता चला कि मुझे मृत घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से मेरी पेंशन बंद कर दी गई है। इसके बाद मैं जिलाधिकारी कार्यालय आया और अपने जीवित होने के प्रमाण प्रस्तुत किया।

इस बारे जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि आज एक वृद्ध व्यक्ति जन सुनवाई के दौरान आया था। जिसने बताया कि मुझे ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। जिससे उसकी पेंशन बंद हो गई है। कागजात देखने के बाद मैंने इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल वृद्ध की वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने को कहा है। साथ ही दोषी प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में सफर करने वालों को बुंदेली वीरों के होंगे दर्शन, बुंदेली कला संस्कृति भी दिखाई देगी

यह भी पढ़ें - रेलवे नवीनीकरण कोच कारखाने में बुंदेलखंड के नौजवानों की भर्ती की मांग

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2