डेंटल चिकित्सक ने दूसरी मंजिल के कमरे में फंदा लगाकर दी जान 

नशा करने के लिए रिटायर्ड बैंक मैनेजर पिता व मां ने डांटा तो डेंटल चिकित्सक ने दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दो दिन पहले नशे..

Jan 12, 2025 - 23:38
Jan 12, 2025 - 23:40
 0  4
डेंटल चिकित्सक ने दूसरी मंजिल के कमरे में फंदा लगाकर दी जान 
बांदा ,नशा करने के लिए रिटायर्ड बैंक मैनेजर पिता व मां ने डांटा तो डेंटल चिकित्सक ने दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दो दिन पहले नशे में उसने घर में झगड़ा भी किया था। जिसमें पुलिस व दोस्तों ने समझाकर उसे शांत कराया था। घरेलू नाराजगी के चलते आत्मघाती कदम उठाने की पुलिस जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।
इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर इंद्रपाल सिंह गौतम के 34 वर्षीय पुत्र डेंटल चिकित्सक अर्पित सिंह गौतम ने शनिवार रात करीब नौ बजे कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर कैमरे के पट्टे से फंदा लगा लिया। शाम छह बजे के बाद जब वह अपने कमरे से नीचे नहीं आया तो परिजनों ने जाकर ऊपर देखा। फंदे में लटका मिलने से उसे नीचे उतारा गया। पुलिस ने घटनास्थल देखा। उसकी जीभ दांतों के बीच फंसी मिली। गले में फंदा कसने का निशान पाया गया।
बीकाम के छात्र छोटे भाई अनुज व डेंटल चिकित्सक के दोस्त विकल्प ने बताया कि वह अविवाहित था। दस वर्ष पहले उसने डेंटल चिकित्सक की पढ़ाई की थी। करीब आठ वर्ष से वह घर में ही क्लीनिक खोलकर मरीजों का उपचार करता था। इधर करीब तीन दिनों से वह लगातार बियर पी रहा था। जिसको लेकर शुक्रवार को मां मिथलेश व पिता ने उसे डांटा था। जिससे नाराज होकर वह रात में घर से बाहर निकल गया था। दोस्त विकल्प को फोन कर घरेलू नाराज होना बताया था। जिसमें दोस्त ने उसे समझाया था। रात करीब ढाई बजे तक दोस्त उसके साथ रहा था। बाद में उसे समझाकर घर जाने के लिए कहकर दोस्त अपने घर चला गया था। मृतक चिकित्सक दो भाइयों में बड़ा था। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0