फरियादियों को थाना कोतवाली जानें की जरूरत नही, घर बैठे करे शिकायत

बांदा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की जिले में सुनवाई न होने पर मंडल के फरियादियों को आइजी..

May 15, 2021 - 08:58
May 15, 2021 - 09:10
 0  5
फरियादियों को थाना कोतवाली जानें की जरूरत नही, घर बैठे करे शिकायत
के.सत्यनारायन, आईजी, चित्रकूट मंडल

बांदा  पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की जिले में सुनवाई न होने पर मंडल के फरियादियों को आइजी, एसपी कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं है। आइजी के. सत्यनारायण ने कोरोना संकट को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की है। आमजन वाट्सएप अथवा ईमेल पर शिकायत भेज सकते हैं। इसकी प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जाएगी। इसके लिए परिक्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक के.सत्यनारायन ने फरियादियों को कोरोना क‌र्फ्यू काल में आइजी व एसपी कार्यालय तक बेवजह न आने की बात कही है। कहा कि जिले के थाना, कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई न होने पर वह परेशान न हों। अपना शिकायती पत्र लिखकर वाट्सएप या ईमेल पर भेजने को कहा है। इसके लिए मोबाइल नंबर 9454400206, 7839866508, 9454402582 जारी किए हैं।  आइजी ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र को कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा। यहां से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें - कोविड-19 से बचाव एवं व्यवस्था संबंधी समीक्षा को बुंदेलखंड में नोडल अधिकारी नामित

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक बांदा के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454400257, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401029, प्रभारी मीडिया सेल-7839862480, पर संबंधित जिले के लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर 9454400277, अपर पुलिस अधीक्षक 944401063, मीडिया सेल 9454402446, है।

जनपद महोबा के पुलिस अधीक्षक का सीयूजी नंबर 9454400 293, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401092, प्रभारी मीडिया सेल महोबा 7839857330, है। जनपद चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 9454400263, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401039, प्रभारी मीडिया सेल चित्रकूट-7839855303 है।

उन्होने कि आवेदक के प्रार्थना पत्रों को संबंधित पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा। साथ ही कंप्यूटर में अंकित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी स्वयं इन प्रार्थना पत्रों को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे। जांच अधिकारी, क्षेत्राधिकारी प्राप्त शिकायतों को अपने कंप्यूटर में इंद्राज करेंगे। जन शिकायत रजिस्टर में भी एंट्री करेंगे। प्रत्येक सोमवार को इन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें - यूपी में ब्लैक फंगस तेजी से फैलने लगा है, सरकार ने एडवाइजरी जारी की

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0