रिश्ते का जीजा युवती के गले पडा, युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

मुंह बोले जीजा ने युवती को शादी न करने पर जीवन नर्क बनाने की धमकी दी

Sep 27, 2022 - 02:51
Sep 27, 2022 - 03:17
 0  5
रिश्ते का जीजा युवती के गले पडा, युवती ने दर्ज कराई एफआईआर
फाइल फोटो

बांदा, मुंह बोले जीजा ने युवती को शादी न करने पर जीवन नर्क बनाने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से सहमी युवती ने शहर कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें - छात्र और उसके पिता की पिटाई के मामले में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक, बहन की शादी अतर्रा क्षेत्र में हुई है। इससे बहन के घर अक्सर जाना होता है। क्षेत्र का मोहित गुप्ता दीदी का देवर लगता है। दीदी के रिश्ते से उसको जीजा कहती रही। वह धीरे-धीरे हंसी-मजाक करने लगा। लेकिन उसको कभी जवाब नहीं दिया। इस कारण उसका मनोबल बढ़ गया। आरोपित मोबाइल पर बात करने लगा। बातचीत के दौरान उसने कई बार अश्लील बातें कीं, जिसका विरोध किया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। ब्लैकमेल करता है। 
मामले की शिकातय महिला थाने में की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची, वहां आरोपित की शिकायत की। बताया कि आरोपित ने धमकी दी है कि अगर शादी नहीं की तो जीवन नर्क बना दूंगा। एसपी के आदेश पर आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें - घर के अन्दर डेढ़ वर्ष पुराना शव मिला, मृतक अहमदाबाद में आयकर विभाग का अधिकारी था

यह भी पढ़ें - कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1