राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘‘रिवर्ब 24’’ का हुआ शानदार आयोजन

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘‘रिवर्ब 24’’ का शानदार...

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘‘रिवर्ब 24’’ का हुआ शानदार आयोजन

छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रतिभाओं का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध, नुक्कड़ नाटक से दिया सामाजिक संदेश

अतर्रा (बाँदा)। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘‘रिवर्ब 24’’ का शानदार आयोजन हुआ। समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े : उप्र में 17 मई से और बढ़ेगी गर्मी एवं उमस

संस्थान के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में छात्र-छात्राओं ने देर रात तक मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान के छात्र-छात्राओं कृतिका, समृद्धि, कल्याणी, निशांत, दिव्या, अर्पित, सूरज, सम्राट, दीपक, मृदुल, रोशनी, भव्या, आयुष, अनुष्का, अभिषेक, करन, सृष्टि, मानस प्राची, पलक, सागर, देवांश, कुशाग्र, पवन, सूरज, शिवनंदन, सक्षम, अभय, रिचा आदि ने समूह डांस, सोलो डांस, समूह गायन, सोलो गायन, गजल गायन, नृत्य प्रतियोगिता, कविता पाठ, रैप, बैटल डांस, शायरी, कामेडी, प्रहसन (नाटक) आदि का बखूबी प्रदर्शन कर समा बांध दिया। बी.टेक. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्तमान में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए सामाजिक संदेश भी प्रसारित किया। छात्र प्रदीप के ओजस्वी कविता पाठ ने सभी को रोमांचित कर दिया। वार्षिक सांस्कृतिक समारोह के पुरस्कार वितरण के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को संस्थान द्वारा मिस रिवर्ब एंड मिस्टर रिवर्ब, मिस डांस, मिस्टर डांस, मिस कम्पेयरर, मिस्टर कम्पेयरर सहित अन्य पुरस्कारों से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

यह भी पढ़े : महोबा : पत्नी व प्रेमी पर आत्महत्या के लिए युवक को उकसाने का मुकदमा दर्ज

समारोह में बी०टेक० तृतीय वर्ष के छात्र निखिल, राहुल, पियूष, पवन तथा बी०टेक० चतुर्थ वर्ष के छात्र आदित्य, अविनाश सरोज, ऋषभ स्वरूप, सूरज, निशांत, रश्मिरंजन का विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक पंजाब नैशनल बैंक अतर्रा एवं मन्नत कैटर्स का भी योगदान रहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस.पी. शुक्ल, प्रभारी सांस्कृतिक एवं लिटरेरी गतिविधियाँ डा. अर्चना सिंह, कुलसचिव डा. आशुतोष तिवारी सहित संस्थान के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0