बांदा में हुआ ब्लैंक स्लेट संस्थान का शुभारंभ 

युवाओं, महिलाओं एवं विद्यार्थियों को विभिन्न स्किल्स में प्रशिक्षित करने व उनके सपनों को पंख देने के उद्देश्य से बांदा शहर में ब्लैंक स्लेट संस्थान का ...

बांदा में हुआ ब्लैंक स्लेट संस्थान का शुभारंभ 

 युवाओं, महिलाओं एवं विद्यार्थियों को विभिन्न स्किल्स में प्रशिक्षित करने व उनके सपनों को पंख देने के उद्देश्य से बांदा शहर में ब्लैंक स्लेट संस्थान का गुरुवार उद्घाटन हुआ । वह संस्थान होटल अतिथि के बगल में स्थित है। संस्था का उद्घाटन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने किया।

यह भी पढ़े:बांदाःउड़ीसा से लाया गया तीन करोड कीमत का 620 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर भी पकड़े गए

 इस अवसर पर प्रवीण सिंह जी ने कहा कि बांदा शहर में पहली बार ऐसा संस्थान खुला है, जो यहाँ के लोगों को नई स्किल्स के लिए प्रशिक्षित कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाएगा एवं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करेगा।

यह भी पढ़े:10000 राम भक्तों ने तीन दिन में 1 लाख घरों में पहुंचाया, अयोध्या धाम का निमंत्रण

इस संस्थान में एरोबिक्स, योग/ प्राणायाम, गायन, डांस (क्लासिकल मॉडर्न) वादन (गिटार ,तबला, ढोलक कैजान पियानो अन्य) पेंटिंग/ स्केचिंग, 3D क्ले वॉल आर्ट, पेपर क्राफ्ट, सिलाई/ कढ़ाई/ बुनाई, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट आदि सिखाने को लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआत में 3 दिन निशुल्क ट्रायल क्लास चलेगी।

यह भी पढ़े:फर्जी भांजी ने इस मामा को 2.20 लाख का चूना लगाया, भांजी समेत तीन महिलाएं पकड़ी गई

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
5
funny
1
angry
1
sad
2
wow
3