डीएम का औचक निरीक्षण- डिप्टी सीएमओ मिले गैरहाजिर
जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जहां गंदगी देखकर भड़के वही डिप्टी सीएमओ की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जहां गंदगी देखकर भड़के ,वही डिप्टी सीएमओ की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डाॅ. आर.एन.प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. एम.सी.पाल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्यिूटी पर उपस्थित मिले जबकि डाॅ. एन.के.सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी न तो कार्यालय में उपस्थित मिले और न ही उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर ही थे। उपस्थित पंजिका में 03 अगस्त से 21 अगस्त तक निरन्तर अनुपस्थित पाये गए, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इनकी अनुपस्थित सम्बन्धी स्पष्टीकरण प्राप्त करें तथा आज की अनुपस्थित सम्बन्धी इनका वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से उपस्थित होकर उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर अवश्य करें। उन्होंने संविदा चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। जिसमें डाॅ. सतेन्द्र शुक्ला के उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नही पाये गए जबकि कन्ट्रोल रूम में उपस्थित मिले।
डाॅ. रवीन्द्र नाथ मिश्रा, अशीष कुमार, अरविन्द कुमार वर्मा, रासिद हुसैन, अरविन्द्र गुप्ता, दीपक प्रसाद, धमेन्द्र कुमार तथा दानिश सिद््दकी के उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नही हैं और नही कार्यालय में उपस्थित पाये गए। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके कार्य इत्यादि का आंकलन कर अपनी आख्या दें कि ये चिकित्सक कार्मिक सेवा में बनाये रखने हेतु उपयुक्त हैं अथवा नही तथा सभी अनुपस्थितों का आज का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कान्ट्रैक्ट, टेªसिंग डाटा फीडिंग, कोविड-19 कोरोना वायरस सम्बन्धी स्थापित कन्ट्रोल रूम एवं कर्मचारियों की उपस्थित, कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं शौचालयों की गन्दगी आदि पर घोर आपत्ति जताते हुए मुख्य चिकित्या अधिकारी को तत्काल सफाई व्यवस्था कराने व भवन की दीवारों में सीलन आदि को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन.डी.शर्मा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हाल ही में मुुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया गया है।