कानपुर के बकरमंडी से लाते थे अपमिश्रित गुटखा निर्माण के लिए सुपाड़ी

पुलिस द्वारा अतर्रा क्षेत्र में पकड़ी गई नकली फैक्ट्री में गुटखा निर्माण के लिए सुपारी तंबाकू रैपर आदि कानपुर के बकरमंडी से लाया जाता था..

Sep 3, 2022 - 09:21
Sep 3, 2022 - 09:25
 0  1
कानपुर के बकरमंडी से लाते थे अपमिश्रित गुटखा निर्माण के लिए सुपाड़ी

बांदा,

पुलिस द्वारा अतर्रा क्षेत्र में पकड़ी गई नकली फैक्ट्री में गुटखा निर्माण के लिए सुपारी तंबाकू रैपर आदि कानपुर के बकरमंडी से लाया जाता था। अपमिश्रित जहरीले  गुटखा का निर्माण कर अतर्रा और आसपास के स्थानीय बाजारों के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की निर्मित, अर्द्धनिर्मित गुटखा व गुटखा बनाने की सामग्री, रैपर सीलिंग मशीन आदि बरामद की है। 

यह भी पढ़ें - बाढ़ के कारण नदियां छोड़ गईं मलबा, अब संक्रामक रोगों का खतरा

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कस्बा अतर्रा के कृष्णानगर निवासी पप्पू कोरी का मकान किराये पर लेकर कुछ लोगों द्वारा अवैध गुटखा का निर्माण किये जाने की सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करते हुए उक्त स्थान से अवैध गुटखा का निर्माण करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे कानपुर के बकरमंडी ने गुटखा निर्माण हेतु तम्बाकू, सुपाड़ी रैपर आदि लाते हैं तथा गुटखा निर्माण कर अतर्रा और आसपास के बाजारों के साथ-साथ मप्र में भी सप्लाई करते हैं । 

निर्माण के पश्चात भंडारण के लिए उन्होने अपने घर में स्टोर बना रखा है। जहां से वे इसकी डिलीवरी करते हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर निर्माण स्थल और स्टोर किए गए स्थान से लगभग 15 लाख रुपये कीमत का निर्मितअर्द्धनिर्मित अपमिश्रित गुटखा, गुटखा बनाने की सामग्री जैसे- सुपाड़ी, तम्बाकू के साथ साथ रैपर, सीलिंग मशीन, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि बरामद हुए हैं। इसमें नकली गुटका निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली 835 किलोग्राम सुपाड़ी,तम्बाकू सुपाड़ी मिक्स 212 किलोग्राम, कत्था 368 किलोग्राम,तम्बाकू 95 किलोग्राम, 05 बोरा निर्मित नकली गुटका विभिन्न ब्रांडस (चीता, किस्मत, केशरी, गब्बर, बाहुबली, विजय, साजन, शाही आदि),03 अदद् पाउट चिपकाने वाली सीलिंग मशीन  2 हाथ पैकिंग मशीन,2 इलेक्ट्रानिक कांटा और बड़ी मात्रा में विभिन्न नाम वाले ब्रांड के रैपर व सादी पालीथीन बरामद हुई। इस मामले में दिलीप कुमार कुशवाहा पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाहा नि0 कृष्णानगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा (मालिक ) व हीरालाल रैकवार पुत्र गया प्रसाद नि0 मूसानगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा को ’गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें - बांदा आए प्रमुख सचिव परिवहन ने सड़कों में दुर्घटना रोकने को दिए यह निर्देश

यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा दीवारी कलाकारों के लिए एक कक्ष व एक शेड निर्माण की घोषणा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1